Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जल मोबाइल एप का शुभारम्भ

जल मोबाइल एप का शुभारम्भ

प्रयागराज, जन सामना। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में जल मोबाइल एप का शुभारम्भ किया गया। एप को एनआईसी प्रयागराज द्वारा विकसित किया गया है। जिले के सभी विकास खण्डों में जिओ टैगिंग के माध्यम से सर्वे का कार्य ग्राम सचिव द्वारा किया जा रहा है। यदि कोई भी हैण्डपम्प खराब होता है। तो उसको सचिव इस एप के माध्यम से चिन्हित करेंगे और इसका निरीक्षण एप के माध्यम से अधिकारीगण कर सकते है और पता लगा सकते है कि हैण्ड पम्प रिबोर की स्थिति में है या रिपेयरिंग की। इसका पूरा विवरण एप में प्रदर्शित किया जायेगा। हैण्ड पम्प रिबोरध्रिपेयरिंग में लगने वाले समयए खर्च आदि की विभिन्न स्तरों पर जिओ टैगिंग की जायेगी। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और समय पर कार्य को पूरा कराने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी.शिपू गिरि, डीआईओ एनआईसी विजय कुमार, एडीआईओ एनआईसी.प्रतिमा मिश्रा, डीपीआरओ.रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे