हाथरस, जन सामना। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस द्वारा जब्त की गई अवैध शराब के थाने पर पिछले वर्षों में पकड़ी गई करीब 252 लीटर अवैध शराब को आज नष्ट कराया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में न्यायालय से निस्तारित वाद से सम्बन्धित मालों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना हाथरस गेट पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित दाखिल माल अवैध शराब का न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर थाना प्रभारी हाथरस गेट जगदीश चंद्र एवं थाना हाथरस गेट पर नियुक्त हैड मोहर्रिर दिनेश चन्द्र द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के रीडर राजकुमार की उपस्थिति में मालखाने से निकलवाकर 125 लीटर अंग्रेजी शराब व 127 लीटर देशी शराब कुल 252 लीटर शराब को उचित स्थान पर नियमानुसार नष्ट कराया गया है। इस अभियान के अंतर्गत जनपद में अब तक कुल 5890 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब नष्ट करायी जा चुकी है।