हाथरस, जन सामना। इगलास रोड स्थित गांव बुद्धू पर कृष्णा इंटरनेशनल इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को इनाम स्वरूप साइकिल, बैग तथा अन्य सामिग्री वितरित की गई। इस मौके पर लक्ष्मीबाई पुरस्कार के अंतर्गत कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी सुमन लता को भी एक साईकिल दी गई।
कार्यक्रम के मौके पर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ. प्रवीण यादव ने कहा कि बालक बालिकाओं को चंद्रशेखर व लक्ष्मीबाई की तरह अपने समाज के हित में अपनी पूरी लगन व मेहनत से काम करना चाहिए तथा जो भी देश के हित में हो उस काम को तत्परता से अंजाम देना चाहिए। समाज का विकास केवल बालक बालिकाओं के मानसिक विकास से ही हो सकता है। कालेज प्रबंधन द्वारा लक्ष्मीबाई पुरस्कार योजना चलाई जा रही है, जिससे छात्र-छात्राओं में आपस में पढ़ाई के प्रति स्पर्धा बढ़ती है और प्रतिभाशाली बच्चे निकल कर आगे आते हैं जिससे वह अपने क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर कालेज के प्रबंधक डॉ. प्रशांत यादव, प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीण यादव, प्रेम सिंह, रमेशचंद्र, जाहरवीर तथा कालेज का स्टाफ मौजूद था।