हाथरस, जन सामना। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के नगला सक्कन के पास बीती रात्रि को दूध डालकर वापस लौट रहे एक दूधिया को गोली मारकर घायल किए जाने के मामले में पुलिस द्वारा मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा कहा गया है कि टैंपो के कमीशन के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था। सीओ सिकंदाराऊ सुरेंद्र सिंह का कहना है कि बीती रात्रि को सूचना प्राप्त हुई कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के नगला सक्कन के पास कुछ लोगों ने टैंपो के कमीशन के विवाद को लेकर एक युवक सद्दाम कुरैशी को गोली मारकर घायल कर दिया है। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर घायल को जिला बागला अस्पताल भेजा गया, जहाँ से बेहतर उपचार हेतु अलीगढ रेफर कर दिया गया। जहाँ डाक्टरों द्वारा घायल को खतरे से बाहर होना बताया है। परिजनो की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर 3 नामजद आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।