रसूलाबाद के कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने कहा चुनाव व होली पर्व को देखते यह छापामारी अभियान निरन्तर चलता रहेगा
आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र रावत ने अधिकृत शराब विक्रेताओं को निर्धारित मात्रा में ही उपभोक्ताओं को शराब देने के दिये निर्देश
रसूलाबाद/कानपुर देहात। चुनाव व होली पर्व को देखते हुए आबकारी निरीक्षक व रसूलाबाद पुलिस के द्वारा संयुक्त छापामार अभियान चलाकर क्षेत्र के चर्चित नकली शराब बनाने के अड्डो पर सघन छापे मारी किये जाने से हड़कम्प मच गया। हांलाकि इस छापेमारी अभियान में कहीं से भी पुलिस को नकली शराब बरामद नही हुई।
कोतवाल रसूलाबाद शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र रावत सहित पुलिस बल के साथ रसूलाबाद की गिहार बस्ती व शहवाजपुर में छापेमारी की गई लेकिन वहां से शराब बरामद नही हुई है। उन्होंने कहा कि चुनाव व होली पर्व को देखते हुए यह छापामारी अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के नकली शराब माफियाओ को चिन्हित कर लिया गया है। मेरे रहते किसी भी क्षेत्र में नकली शराब बिकती पाई गई तो शराब माफियाओ पर शख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र रावत ने बताया कि सरकार द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी स्टाफ सहित रसूलाबाद क्षेत्र में संचालित मदिरा दुकानों देशी अंग्रेजी बियर दुकानों की भी आकस्मिक चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि चेकिंग दौरान संचित स्टॉक का मिलान किया गया एवम आगामी चुनाव को देखते हुए शराब बिक्रेताओं को निर्धारित मात्रा में ही उपभोक्तओं को शराब देने के लिए निर्देशित किया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत चुनाव व होली पर्व को देखते हुए यह छापेमारी अभियान स्थानीय पुलिस के साथ निरन्तर चलता रहेगा। इस छापा मारी अभियान में आबकारी व रसूलाबाद पुलिस साथ साथ रही।