फिरोजाबाद, जन सामना। एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में एसओजी व थाना खैरगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक बड़े अंतर्जनपदीय गैंग का भंडाफोड़ हुआ। जिसमें स्टेट बैंक से एक लाख 50 हजार रूपये निकाल कर ले जा रहे किसान के साथ लूट करने वाले चार लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ में अवैध असलाह व कारतूस व लूट में से बचे 90 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि मुखबिर की सूचना पर खैयतान खैरगढ़ की तरफ से आती हुईं दो मोटर साइकिलें दिखाई दीं। जिस पर सर्विलांस व एसओजी व थाना खैरगढ़ पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुये दो बाइकों पर सवार चार लोगों को रोका गया, तो उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया। बचाव करते हुये उक्त टीमों ने एसजीएम तिराहे पर घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से अवैध असलाह व आधा दर्जन से ज्यादा कारतूस बरामद हुये। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मुकेश नट पुत्र छोटेलाल नट निवासी ग्राम सजरथपुर थाना नारखी, शिवा शर्मा उर्फ शिवा पंडित पुत्र रजनीकांत शर्मा निवासी ग्राम जसरथपुर थाना नारखी, अंकित यादव उर्फ ऐंकी पुत्र वीनेश यादव निवासी नगला सलुआ थाना नारखी, जगमोहन उर्फ जग्गू नट पुत्र अजब सिंह नट निवासी ग्राम नगला सती थाना बरहन जनपद आगरा बताये गये। मौके पर ही पूछताछ में दो मार्च 2021 को किसान रामप्रकाश के साथ स्टेट बैंक ओफ इंडिया से रास्ते में हुयी घटना को स्वीकारते हुये 90 हजार रूपये बरामद कराये गये। मुकेश नट द्वारा विजयगढ़ के पास अकराबाद सासनी रोड पर बने पेट्रोल पंप से पैसे ले जाने वाले व्यक्ति की रैकी करने की बात कही गई। बताया कि उसके व उसके साथी शिवा द्वारा मोटर साइकिलें भी चोरी की गई हैं। उक्त टीम का उत्साहवर्धन करते हुये एसएसपी अजय कुमार ने 25 हजार रूपये का नगद पुरस्कार भी दिया है।