फिरोजाबाद, जन सामना। सद्भावना वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आरोग्य मेला के तहत रविवार को नगला बरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक दिवसीय निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 12 रक्त वीरों ने रक्त दान किया और 10 ने भविष्य में जरूरत पड़ने पर रक्त दान करने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.नीता कुलश्रेष्ठ ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, इससे लाखों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो रक्तदान करने से डरते हैं, लेकिन समाज सेवियों की सक्रियता के चलते आज रक्तदान के प्रति जागरूक हैं, धीरे-धीरे इसका महत्व समझने भी लगे हैं। प्रत्येक व्यक्ति को हर तीन माह में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे शरीर में नये रक्त का संचार होता है और स्वास्थ्य सही रहता है। रक्तदान शिविर के अवसर पर सद्भावना वेलफेयर सोसायटी के सचिव निर्भय गुप्ता सहित प्रशांत गुप्ता, योगेश गुप्ता, कन्हैया हितेसी, शिवम गुप्ता, अरुण, चिराग, आरती सिसोदिया , डॉ.गरिमा सिंह, अतुल गुप्ता व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।