चन्दौली। जिले की बलुआ पुलिस व स्वाट टीम ने मथेला नहर पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर एक कंटेनर से 9 बोरी गांजा बरामद किया है। जिसका वजन 277 किग्रा बताया गया है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के लिए दिए गए निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बलुआ उदय प्रताप सिंह ने यह बड़ी कामयाबी अर्जित की है। पुलिस ने कंटेनर संख्या एचआर 38 एस 7687 के चालक के पास वाली सीट के बगल में व ट्रक के केबिन में रखें इस गंजे को बरामद कर थाने लाई जहां स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 41/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अगली कार्रवाई कर रही है। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग काफी दिनों से गांजे की तस्करी का काम कर रहे हैं गाजे में हम लोगों का आधा-आधा हिस्सा होता है।पुलिस ने पकड़े गये तस्करों का नाम राजेश शर्मा मकान नं० 617 पर्वतिया कालोनी थाना सांरग फरीदाबाद हरियाणा तथा मनोज राणा मकान नं० 1455 पर्वतिया कालोनी थाना सारंग फरीदाबाद हरियाणा बताया है। गिरफ्तार व बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बलुआ उदय प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम बृजेश चंद्र तिवारी, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक रवि शंकर सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार, हेड कांस्टेबल प्रेमचंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश यादव, हेड कांस्टेबल जिलाजीत सरोज, हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह, हेड कांस्टेबल अमित यादव, कांस्टेबल अमित सिंह, कांस्टेबल आनंद कुमार, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार सरोज तथा कांस्टेबल प्रिंस सिंह शामिल रहे।