Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पढ़ाई के साथ बच्चों को खेलो में भी रुचि रखनी चाहिए : सुशील दीक्षित

पढ़ाई के साथ बच्चों को खेलो में भी रुचि रखनी चाहिए : सुशील दीक्षित

रसूलाबाद/कानपुर देहात। असालतगंज में टाइटन क्रिक्रेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में समाज सेवी सुशील कुमार दीक्षित द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।
रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत असालतगंज कस्बे में हनुमान मंदिर के निकट टाइटन क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है। जिनमें सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ फीता काटकर उपनिरीक्षक अनूप पांडेय व समाजसेवी, संभावित उम्मीदवार जिला पंचायत क्षेत्र असालतगंज सुशील दीक्षित ने काटकर किया। इस दौरान संबोधित करते हुए समाज सेवी सुशील कुमार दीक्षित उर्फ बड़े लल्ला ने कहा कि खेलकूद से जहां एक ओर शरीर में स्फूर्ति आती है वहीं इस क्षेत्र में नवयुवक आज अपना कैरियर भी बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल में भी रुचि रखनी चाहिए। यह नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों से मेरा पुराना जुड़ाव रहा है और मैं उनकी सच्ची सेवा करना चाहता हूं। आने वाले पंचायत चुनाव में असालतगंज जिला पंचायत क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा। यदि जीतता हूं तो क्षेत्र में एक वृहद खेल के मैदान को बनवाने का सार्थक प्रयास करूंगा।
इस दौरान उन्होंने प्रथम मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब पाने वाले अनूप को उपहार भी दिया। वही आयोजकों ने मुख्य अतिथि सुशील दीक्षित बड़े लल्ला का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया।
असालतगंज के पूर्व पुलिस चौकी प्रभारी अनूप पांडेय ने भी कहा कि बच्चों को पढ़ने के साथ खेल भी जो उन्हें अच्छा लगे अवश्य खेलना चाहिए खेलने से तन मन में तीव्रता आती है। खेल खेलने वाले बच्चे स्वस्थ व निरोगी रहते है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से टाइटन क्रिकेट क्लब के दीपू राजपूत, संजय कुशवाहा, मंजेश राजपूत, मो मुनाफ, सौरभ राठौर, राजकुमार राठौर, सुनील पाल, बालू प्रजापति, प्रवेश पांडेय भज्जी, मुकेश कुशवाहा सहित कई लोग रहे।