कानपुर देहात। महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर की अध्यक्षता में अकबरपुर तहसील सभागार में चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित चौपाल में महिला आयोग की सदस्य ने महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनायें जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जाति की पीड़िताओं को आर्थिक सहायता, चिकित्सा विभाग की योजनाओं महिलाओं को प्राप्त सुविधाओं की समीक्षा, ग्रामीण आर्थिक विकास और नियोजन में महिलाओं की भागीदारी ग्राम विकास एसएचजीएस तथा ओडीपीओपी योजना में प्रगति, दिव्यांगजन से शादी करनें पर पुरस्कार आंगनबाड़ी योजना, अल्पसंख्यक वर्ग हेतु शादी अनुदान योजना, महिला शिक्षा, ग्रामीण शौचालय की स्थिति, गांव में तैनात चौकीदार की उपस्थिति आदि की जानकारी ली तथा योजनाओं के बारे में महिलाओं को जागरूक किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीण महिलाओं को अवश्य दे तथा योजनाओं से लाभांवित करे। वहीं अकबरपुर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 5 से आयी महिला शिकायतकर्ता राजकुमारी पत्नी शीतल प्रसाद ने बताया कि हमारे पास पक्का घर नही है कच्चा मकान है जिसमें तिरपाल लगा है और हमारे वार्ड में लगभग सभी को योजना के तहत मकान मिला है परन्तु हमे आवास नही है इसकी जांच करायी जाये। जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने अकबरपुर एसडीएम राजीव राज को जांच कराये जाने के निर्देश दिये है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजीव राज, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी, जिला समाज कल्याण विभाग से कन्हैयालाल त्रिपाठी फहीम अहमद, दीपिका, अर्पित सहित महिला थाने से महिला थाना प्रभारी अन्य अधिकारी कर्मचारी महिलाएं आदि उपस्थित रहे हैं।