Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरक ब्लाक बनाने का लिया संकल्प

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरक ब्लाक बनाने का लिया संकल्प

चन्दौली। धानापुर शासन के निर्देशानुसार बुधवार को विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धानापुर के प्रांगण में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल के नेतृत्व में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अध्यापक सुदर्शन दुबे के द्वारा किया गया। बैठक में सर्व प्रथम खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प मालाओं को अर्पित कर वंदना की, तदउपरांत बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए एआरपी संजय यादव ने दीक्षा ऐप्प का each one – reach ten program, मोहल्ला क्लास एवं अन्य बिन्दुओं पर अपना मार्गदर्शन और सुझाव दिए।
ए0आर0 पी0 इरफान अली ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना मिशन प्रेरणा के अंतर्गत पूरे उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश का बनाने के किये सर्वप्रथम प्रेरक जनपद बनाना होगा। उसके लिए अपने विकास खण्ड को प्रेरक ब्लाक बनाने दृढ़ संकल्प लिया गया। साथ ही बीच बीच मे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। एआरपी संजय यादव, अमित जायसवाल और संजय प्रजापति ने पूरे ऊर्जा व उत्साह से प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, आधार शिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह, आपरेशन कायाकल्प, मोहल्ला पाठशाला, दीक्षा ऐप्प, e-पाठशाला पर विस्तार पूर्वक बारीबारी से अपने मत को रखे तथा सभी बिन्दुओ को बहुत ही सरलता से अवगत कराया और सभी शिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार किया।
साथी ही विकास खण्ड के शिवम कुमार, आराध्या मिश्रा, अरविंद यादव, आकांक्षा सिंह सहित 10 बालक/बालिकाओं को प्रेरक बालक/प्रेरक बालिका प्रमाण पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया। विकास खण्ड के 5 अध्यापकों को भी अभिनव नवाचार गतिविधि प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शासन द्वारा निर्देश के क्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमे डॉ चन्द्रभान सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य विद्यालयो के माध्यम से छात्र-छात्राओं में चोट, हिंसा, मादक द्रव्य सेवन, को रोकने के लिए प्रेरित किया गया।
विकास खण्ड के उपस्थित सभी प्रधानाध्यापक व अभिभावकों ने ध्यानपूर्वक कार्यक्रम को सुना तथा अपने ब्लाक को प्रेरक ब्लाक बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सहसंयोजक इम्तियाज खान, ब्लाक अध्यक्ष अवधेश सिंह, विजय बहादुर सिंह, राम सिंह गहरवार, शाहनवाज अहमद, जैद अहमद, जगदीश सिंह, नूर अख्तर अली, आरिफ जमाल, राशिद अहमद, ज्ञानचंद कांत, लक्षमण प्रसाद, सुमन, अजीत सिंह, अजय कुमार, राजनाथ यादव, मृगेंद्र गहरवार, प्रमोद कुमार, गीता सिंह, नाजमा बेगम, सविता सिंह, शबनम बेगम, शिल्पी सहित समस्त शिक्षा मित्र, अनुदेशक उपस्थित रहे संचालन ईश्वर चन्द त्रिपाठी ने किया।