प्रयागराज। मण्डलायुक्त संजय गोयल ने बुधवार को गांधी सभागार में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्मार्ट सिटी, अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा पीडीए के अन्य योजनाओं की सम्बन्ध में जानकारी ली। कालिंदीपुरम में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बंध में उन्होंने पीडीए के अधिकारियों से जानकारी ली। पीडीए के अधिकारियों ने बताया कि 31 मार्च तक लोगो को उनके आवास सौंप दिये जायेंगे। नैनी में चल रही जाह्न्वी एवं अलकनन्दा अपार्टमेंटों के बारे में पीडीए के अधिकारियों ने बताया कि जून तक इस योजना के पूर्ण हो जाने की सम्भावना है। स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत बनी सड़कों एवं उनके किनारें होने वाली ग्रिनरी के बारे में मण्डलायुक्त ने जानकारी ली, जिस पर पीडीए के अधिकारियों ने बताया कि 5 साल तक मरम्मत का कांट्रेक्ट दिया गया है तथा इसकी लगातार मानीटरिंग भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाले पीडीए के फेज-2 के कार्य प्रगति पर है। अमृत योजना के तहत पार्कों के सुदृढ़ीकरण एवं पार्कों में वृक्षों को लगाने का कार्य भी प्रगति पर है, जिसकी लगातार मानीटरिंग की जा रही है। मण्डलायुक्त ने कहा कि वृक्षारोपण के साथ-साथ उनकी उचित देखभाल करना भी जरूरी है, जिससे कि शहर को हरा-भरा रखा जा सके।