प्रयागराज। संयुक्त विकास आयुक्त, प्रयागराज मण्डल डाॅ0 अवधेश कुमार बाजपेयी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के दृष्टिगत मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक दिनांक 19 मार्च, 2021 के स्थान पर अब दिनांक 20 मार्च, 2021 को अपरान्ह 04ः00 बजे से आयुक्त कार्यालय स्थित ‘‘गांधी सभागार’’ में आहूत की गयी है, जिसमें कर करेत्तर, राजस्व विभाग, विकास विभाग, पुलिस विभाग के कार्यों की समीक्षा की जायेगी।