Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्नी का आरोप- कोरोना वैक्सीन से गई पति की जान, स्वास्थ्य विभाग ने नकारा

पत्नी का आरोप- कोरोना वैक्सीन से गई पति की जान, स्वास्थ्य विभाग ने नकारा

मिर्जापुर। कोरोना वायरस को जड़ से मिटाने के लिए एक ओर जहां पूरे देश में वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा हैं। वहीं बुद्धवार की सुबह समूचे जनपदवासियों को उस समय करारा झटका लगा। जब एक व्यक्ति की अबूझ हाल में मौत होने के बाद मृतक की पत्नी कोरोना वैक्सीन लगवाने के कारण मृत्यु होने का आरोप लगाया हैं। मृतक के पत्नी मीरा देवी के अनुसार मड़िहान थाना क्षेत्र के बहुती बरसैता गांव निवासी लालमनि 48 और उसकी पत्नी ने गत सोमवार के दोपहर बहुती स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया था। जिसके बाद से लालमनि की हालत बिगड़ने लगी। बुद्धवार की सुबह लालमनि को लेकर उनकी पत्नी जिला अस्पताल पहुंची। जहां लगभग 10.30 बजे लालमनि की मृत्यु हो गयी। जिसके बाद अस्पताल के बाहर मीरा देवी की चीख चीत्कार सुनकर आसपास के लोगों का मन पसीज गया। मीरा देवी ने बताया कि पति लालमनि बिल्कुल स्वस्थ्य थे। उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। लेकिन सोमवार को जब से वैक्सीन लगाया गया था। तब से उनकी हालत बिगड़ते चली गयी और आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने अनभिज्ञता जताई एवं साथ ही वैक्सीनेशन इंचार्ज से बात करने की सलाह दी गयी। जबकि वैक्सीनेशन इंचार्ज डा0 एम.के.श्रीवास्तव ने कोविड वैक्सीनेशन से हुई मौत का सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होना होता, तो उसी दिन उसी वक्त हो जाता जब मरीज को आॅबजर्वेशन में रखा गया था। पर ऐसा नहीं हुआ हैं। बल्कि मरीज खुद चलकर अस्पताल आया हैं। इसलिए ये नहीं सकता कि वैक्सीनेशन से उसकी मौत हुई हो। हाॅ किसी अन्य वजहों से अगर मौत हुई हैं। तो उसकी जांच की जा रही हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली वजह को सपष्ट किया जा स सके|