प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध की जायेगी नियमानुसार कार्यवाही
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, कार्मिक त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 शिपू गिरि ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट मय आरक्षित को सूचित किया है कि 24 मार्च को मध्यान्ह 12ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज के एम0पी0(बहुद्देशीय) हाॅल में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गयी है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट ससमय अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य न होगी। यदि कोई अधिकारी अनुपस्थित होगा, तो उसके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
Home » मुख्य समाचार » त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत प्रशिक्षण बैठक 24 मार्च को