Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दरोगा सिपाही के साथ मारपीट : आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप में 3 महिलाएं 1 युवक गिरफ्तार

दरोगा सिपाही के साथ मारपीट : आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप में 3 महिलाएं 1 युवक गिरफ्तार

कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने प्रमुख आरोपियों के शीघ्र पकड़े जाने की संभावना जताई
रसूलाबाद/कानपुर देहात। एडीजी कानपुर भानु भास्कर व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात की सख्ती के चलते दरोगा व सिपाही के साथ मारपीट कर उनका सरकारी पिस्टल व मोबाइल छीनने की हुई दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने वालेआरोपियों की गिरफ्तारियों को लेकर बनाई गई पुलिस टीमो के द्वारा निरन्तर छापेमारी अभियान जारी है।
रसूलाबाद कोतवाल शशि भूषण मिश्रा के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने आरोपियों को प्रश्रय देने के आरोप में 3 महिलाओं सहित 1 युवक को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 216 ए का अभियोग पंजिकृत कर सभी को जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है गत 20 मार्च को एक पीड़िता महिला के शिकायती प्रार्थना पत्र पर कहिजरी पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी गजेंद्र पाल सिंह हमराही सिपाही के साथ ग्राम भीख देव कहिजरी गए थे जहां सशुराली जन पीड़िता महिला को पुलिस के सामने ही बुरी तरह मारपीट करने लगे बीच बचाव करने पर एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने दरोगा व सिपाही के साथ भी बुरी तरह मारपीट कर दोनो को लहूलुहान कर मरणासन्न कर उनका सरकारी पिस्टल व मोबाइल फोन छीन लिया था।सूचना पर कोतवाल रसूलाबाद शशिभूषण मिश्रा ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल दरोगा को उपचार हेतु कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया। यह खबर आम होते ही एडीजी कानपुर भानुभास्कर ने रीजेंसी अस्पताल में जाकर घायल दरोगा के बेहतर उपचार की व्यवस्था कराकर सीधे घटना स्थल पर आकर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी व अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौधरी से वार्ता कर पुलिस टीमें बनाकर एसटीएफ पुलिस लगाकर आरोपियों को हरहाल में गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद करने के शख्त निर्देश दिए थे।
एडीजी भानु भास्कर व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के सख्त तेवरों के चलते 4 आरोपियों को तो रसूलाबाद के कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने रात में ही छापे मारी कर गिरफ्तार कर लिया था लेकिन प्रमुख अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। बनाई गई पुलिस टीमो द्वारा निरन्तर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तों ने भाग कर अपनी रिश्तेदारियों में शरण पाई व प्रश्रय देने के आरोप में धारा 216 ए आई पीसी का मुकदमा दर्ज कर शह जहां बेगम पत्नी गुलाम नवी अजरुद्दीन पुत्र गुलाम नवी व नगमा पुत्री गुलाम नवी पत्नी फिरोज निवासी गण हसनपुर चांद पुर फफूंद व हलीमन पत्नी इमाम अली निवासी खांडा मउ बिल्हौर को बीती रात आरएस ढावा लाल गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाल ने शीघ्र ही प्रमुख अभियुक्तों की गिरफ्तारी की संभावना जताई है।
इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर मोहम्मद हासिक, अनिलेश यादव, महिला सब इंस्पेक्टर सुमन पाल, महिला सिपाही रूबी चोपड़ा, सिपाही राजकमल, विशेष पाल शामिल रहे।