Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जाम से निजात दिलाने की मांग

जाम से निजात दिलाने की मांग

फिरोजाबाद। व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें कोटला चुंगी और आगरा गेट चौराहे पर दुकानों के सामने लगने वाले ऑटो स्टैंड को हटाये जाने की मांग की है।
सोमवार को व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी ममता सक्सेना को एक ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें प्रतिनिधि मंडल ने कहा है। कोटला चुंगी चैराहा व आगरा गेट चौराहा पर ऑटो चालकों के द्वारा अपने-अपने ऑटो खड़े कर सवारियों को एकत्रित करने के उद्देश्य से ऑटो खड़ा करके गायब हो जाते हैं। इस कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। और जिस कारण दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंचते है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से कोटला चुंगी एवं आगरा गेट चैराहे पर लगे ऑटो स्टैंड को कई और जगह स्फिट करने की मांग की है। इस संबंध में कई बार नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया जा चुका है। ज्ञापन देने वालो में महानगर उपाध्यक्ष राम बाबू झा, मोहल्ला आगरा गेट बाजार समिति अध्यक्ष परसराम लालवानी, महामंत्री अर्जित उपाध्याय, नगला करन सिंह बाजार समिति अध्यक्ष राकेश बाबू शमार्, महामंत्री शांति स्वरूप, दीपक लालवानी, दीपक गुप्ता, आजाद पेंटर, राजेश कुमार, बिलाल कुरेशी, सुफियान कुरैशी आदि दर्जनों व्यापारी नेता मौजूद रहे।