फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में ब्रजराज सिंह इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विज्ञानिकों ने अपने माॅडलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक मदन मोहन, विद्यालय के अध्यक्ष विश्वदीप सिंह, प्रबंधक अशेष दीप सिंह, प्रधानाचार्य वीरी सिंह परमार एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया। इसके बाद अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों के बनाए गए माॅडलों का अवलोकन किया। इस अवसर वित्त एवं लेखाधिकारी मदन मोहन ने विद्यार्थियों के मॉडलों की सराहना करते हुए उन्हें विज्ञान के नवाचारों के विषय पर समझाया। उन्होंने बताया कि आज के बाल वैज्ञानिक नवाचारों की सहायता से भविष्य के वैज्ञानिक बनेंगे। प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में 40 विद्यार्थियों एवं सीनियर वर्ग में 50 विद्यार्थियों ने 61 मॉडलों का निर्माण किया। इस विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान दुष्यंत प्रताप, द्वितीय स्थान हर्ष वर्मा एवं तृतीय स्थान कार्तिक शर्मा एवं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान रिषभ कुमार, गुलशन पचैरी, द्वितीय स्थान अनुराग शाक्य, प्रांशु सिंह, आयुष कुमार एवं तृतीय स्थान ध्रुव वर्मा, शिवांगी वर्मा, विवेक कुमार, अंकित कुमार ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन संजय सिंह, अमित शर्मा, शरद पोरवाल, ओमवीर सिंह ने किया|