सिकन्द्राराऊ,हाथरस। प्रदेश में जहरीली शराब के चलते लोगों की हो रही मौतों को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर बनी हुई है। जिसके चलते हुए प्रशासनिक अधिकारियों एवं आबकारी विभाग द्वारा शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। कार्यवाही के चलते शराब माफियाओं में हड़कप मच गया। उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप से कस्बा में कई स्थानों पर छापेमार कार्यवाही की । इस दौरान अधिकारियों ने शराब के ठेकों पर बेची जा रही शराब के कारोबार की गहनता से पड़ताल की। ठेकों की चेकिंग से शराब पीने वालों में खलबली मच गई। आगामी त्रिस्तरीय चुनाव एवं होली का त्यौहार के नजदीक होते ही शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं। माफियाओं द्वारा जमकर शराब में मिलावट की जा रही है। मोटा मुनाफा कमाने के लिए शराब माफिया लोगों की जिंदगी से बेखौफ होकर खिलबाड़ कर रहे हैं। इन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए जगह जगह अभियान चलाया जा रहा है। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने आबकारी निरीक्षक श्रीराम के साथ संयुक्त रूप से कासगंज रोड स्थित गिहारा बस्ती में भारी पुलिस एवं पीएसी बल की साथ छापेमारी की। जिससे अवैध शराब बेचने वालों में खलबली मच गई। वहीं अधिकारियों ने पंत चौराहा एवं रोडबेज बस स्टेण्ड स्थित ठेका अंग्रेजी व देशी शराब पर सेल्समैन द्वारा बेचे जा रही शराब के बार कोड की गहनता से जांच पड़ताल की गई। इस दौरान ठेकों में मदिरा पान कर रहे लोगो मे हड़कप मच गया। अधिकारियों को देख ठेकों में मदिरा पान कर रहे लोग भागने लगे।