Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगला मोती में समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय के युवकों किया हमला

नगला मोती में समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय के युवकों किया हमला

हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला मोती (बरवाना) में एक समुदाय के लोगों ने दुकान पर बैठे दूसरे समुदाय के दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत रही कि इस हमले में एक युवक के चाकू लगा। जिसके बाद गांव में भगदड़ मच गई। सूचना के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है। जबकि गांव में भारी पुलिस बल तैनाती के साथ एसडीएम व सीओ भी तैनात हैं।
बताया जाता है आज सुबह हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला मोती (बरवाना) निवासी धर्मेन्द्र पुत्र राधाचरन और राहुल पुत्र गजाधर सिंह एक दुकान के बाहर गांव में ही बैठे हुए थे। आरोप है कि यहां पर एक समुदाय विशेष के काफी लोग हथियारों से लैस होकर आए और उन पर हमला कर दिया। धर्मेंद्र तो जैसे-तैसे बच कर भाग गया। लेकिन राहुल के पेट पर चाकू लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर से गांव में भारी अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि हमला करने वालों में ज्यादातर लोग बाहर के थे, जिन्हें गांव के ही एक समुदाय विशेष के लोगों ने बुलाया था। मामले की सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ एवं प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से डाक्टरों ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से आरोपी पक्ष के छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं गांव में तनाव की स्थिति को देखकर पुलिस फोर्स तैनात कर कर दिया गया है, ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। वहीं मौके पर एसडीएम सदर अंजली गंगवार भी पहुंच गई और गांव में एसडीएम के अलावा सीओ सिकन्द्राराऊ, थाना हाथरस जंक्शन, थाना हसायन आदि की पुलिस फोर्स तैनात है। उक्त संबंध में सीओ सिकंद्राराऊ सुरेंद्र सिंह का कहना है कि आज सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के नगला मोती में दो पक्षों में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया है। जिसमे एक पक्ष द्वारा एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया है। सूचना पर तत्काल मैं व प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर घायल को जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ डाक्टरों द्वारा घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया तथा उसकी स्थिति खतरे से बाहर होना बताया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से आरोपी पक्ष के 6 लोगो को हिरासत में ले लिया गया है तथा पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गांव में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है।