Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निजीकरण के विरोध में एलआईसी अभिकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

निजीकरण के विरोध में एलआईसी अभिकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

शिकोहाबाद। निजीकरण और भारत सरकार की नीतियों के खिलाफ मंगलवार को भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा शिकोहाबाद के कर्मचारी और अभिकर्ताओं ने एलआईसी के मुख्य गेट पर खड़े होकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यालय नहीं खुला और पूरे दिन कार्य प्रभावित रहा। मंगलवार को नगर की भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा में पूरी तरह से काम बंद रहा। बीमा अभिकर्ताओं की हड़ताल को देखते हुए शाखा में कोई कार्य नहीं हुआ। शाखा में ताला लगा था और एलआईसी कर्मचारी और अभिकर्ता शाखा के द्वार पर खड़े होकर सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे थे। यहां अभिकर्ताओं ने जमकर सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। इससे बीमा धारक बीमा की किस्त जमा करने के लिए भटकते रहे। अभिकर्ताओं की मुख्य मांगे-जीएसटी हटाओ, ग्राहक बचाओ, बीमा धारकों का बोनस बढ़ाओ, ऑनलाइन बीमा कार्य बंद कराओ आदि रहीं। इस दौरान ओमकार यादव,रामसेवक यादव, सुनील वर्मा, जय दयाल सिंह, शिवबच्चन यादव, सुभाष चंद गुप्ता, सुलेमान अली, रामवीरेस यादव, राकेश कुमार सक्सेना, महेंद्र सिंह, प्रेम शंकर यादव, रामकिशन यादव, जितेंद्र सिंह, शीलेंद्र कुमार, रामकृष्ण यादव, अटल यादव, रवीश कुमार यादव, आलोक कुमार सोलंकी, रघुवीर सिंह, रामकिशन और देवेंद्र सिंह भाटी मौजूद रहे।