Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने चोरी के माल सहित चोर को दबोचा

पुलिस ने चोरी के माल सहित चोर को दबोचा

हाथरस। हाथरस गेट पुलिस ने बीती रात इगलास मार्ग स्थित टुकसान धर्मशाला के पास से एक शातिर अपराधी को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। चोर के कब्जे से एक मोटर साइकिलए एक साइकिल तथा पीतल आदि के बर्तन बरामद किए हैं। यह चोरी का माल 2 दिन पूर्व गांव टुकसन में हुईं चोरी का सामान है। पुलिस के अनुसार थाना हाथरस गेट कोतवाली के एसआई राजेश कुमार व एसआई सतवीर सिंह, कांस्टेबल सौरवए रिंकू के साथ बीती रात शातिर अपराधियों की धरपकड़ में मशगूल थे कि इगलास मार्ग स्थित टुकसान के निकट धर्मशाला के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया जिसको पूछताछ के लिए रोकने का प्रयास किया तो भागने लगा। पुलिस ने बल प्रयोग कर उसे दबोच लिया। जिसकी जामा तलाशी में एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर एक मोटरसाइकिलए एक साइकिल तथा पीतल आदि के बर्तन बरामद हुए। इस माल के संबंध में पकड़े गए युवक ने बताया कि यह मेरे द्वारा 2 दिन पूर्व गांव में हुई चोरी का माल है। पकड़े गए चोर ने अपना नाम गजनी पुत्र अशफाक खान निवासी टुकसान बताया है। चोरी के संबंध में 2 दिन पूर्व गांव के आबिद पुत्र अकबर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।