हाथरस। अचानक मौसम द्वारा करवट लिए जाने के बाद मौसम के पूरी रात गड़बड़ रहने पर थाना मुरसान क्षेत्र के गांव फुसकरा में बीती रात्रि को हल्की बूंदाबांदी व तेज हवाओं के दौरान एक मकान में आग लग जाने से उक्त मकान का सारा सामान एवं बाइक जलकर राख हो गई। घटना की खबर से पूरे गांव में भारी हड़कंप एवं अफरा.तफरी मच गई और आग बुझाने के लिए मौके पर जहां ग्रामीण दौड़ पड़े वहीं इस सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। मुरसान क्षेत्र के गांव फुसकरा में बीती रात्रि का मौसम के खराब रहने के दौरान रात्रि करीब 12-30 बजे जहां तेज हवाएं चल रही थीं| वहीं हल्की हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी और आसमान में बिजली चमक रही थी| इसी दौरान आसमानी बिजली कड़कड़ाने से गांव के राकेश कुमार पुत्र किशन सिंह के घर में अचानक आग लग गई और आग की लपटों को देख गांव में भारी हडकम्प व अफरा.तफरी मच गई तथा आग बुझाने के लिए मौके की ओर तमाम ग्रामीण हाथों में बाल्टी व पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। वहीं आग की घटना की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई| जिस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन तब तक आग से घर में रखा सामान व अन्य सामान भी जलकर राख हो गया था।आगजनी में एक टीवीएस रेडमी की मोटर साइकिल,दो साईकिल, बैड, किवाड़ और कुर्सी मेज, पशुओं का चारा जलकर नष्ट हो गया। उसी जगह 2 पशु भी बंदे थे| लेकिन उनको बचा लिया गया। आग को फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर बुझाया। मौके पर थोड़ी देर बाद पुलिस भी पहुंच गई थी।