Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुस्लिम धर्मगरू के संग प्रशासनिक अधिकारियों ने की बैठक

मुस्लिम धर्मगरू के संग प्रशासनिक अधिकारियों ने की बैठक

फिरोजाबाद। शबे बारात एवं होली के त्योहारो को लेकर एसपी सिटी ऑफिस में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें शहर के मुस्लिम धर्मगुरु एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार व सीओ सिटी हरि मोहन सिंह ने कहां कि शबे बरात एवं कोविड-19 के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है। त्योहारों पर बिजली, पानी, साफ सफाई चूने की व्यवस्था पूरी तरह कराई जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस हर जगह मौजूद रहेगी। सदर मौलाना शफी ने कहा कि 28 तारीख की शाम ईशा की नमाज के बाद से मुस्लिम समाज के लोग घर और मस्जिदों में नमाज पढ़ कर पूरी रात इबादत करते हैं। सुबह फज्र की नमाज के बाद रोजा रखकर कब्रिस्तान में दुआ करते है। क्योंकि उसी रात होली का त्यौहार भी है। उन्होने मिली-जुली आबादी के लोगो से आपसी शौहार्द से त्यौहार मनाने की अपील की है। साथ ही मुस्लिम समाज के लोग से मस्जिद व घरों में इबादत करने के साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करने को कहा है। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान ने प्रशासन से दोनों त्योहारों पर अच्छी व्यवस्था की मांग की। इस दौरान मौलाना शफी कासमी, हिकमत उल्ला खान, हाफिज मुजफ्फर हुसैन, बरकाती मुफ्ती कासिम, रजी मुफ्ती, तनवीर मौलाना, तनवीर उल कादरी, मौलाना आलम मुस्तफा, याकूबी सूफी, आदम मुस्तफा, मौलाना फारूक, मौलाना एनल खुदा, कारी रफीउद्दीन, मौलाना अहमद अलीम, मौलाना अशरफ अली आदि मौजूद रहे।