Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधायक (सुरेंद्र मैथानी) ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

विधायक (सुरेंद्र मैथानी) ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुजैनी में आकस्मिक पहुंचकर जिला प्रशासन द्वारा सीएमओ के नेतृत्व में कराए जा रहे कोरोना के बचाव में वेक्ससीन का कार्य के पूरी व्यवस्था का निरीक्षण किया।विधायक ने उक्त केंद्र पर पहुंचकर सर्वप्रथम आम जनता से व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। लोगों ने बताया कि बहुत ही व्यवस्थित तरीके से जिस समय और जिस सीरियल से हम यहां आते हैं उस सीरियल का नंबर हमको प्राप्त होता है और हमारा नंबर आने पर वैक्सीनेशन किया जाता है। लोगों ने अच्छी व्यवस्था पर संतोष जताते हुए योगी जी को धन्यवाद दिया।और कानपुर के सीएमओ को भी आभार व्यक्त किया।
तत्पश्चात विधायक ने मेडिकल टीम से बातचीत और उनके कार्य को देखा।और जहां पर वैक्सीन रखी थी उस व्यवस्था को भी निरीक्षण किया।विधायक ने कहा संतोष की बात यह है कि जिनका वैक्सीनेशन हो रहा है| उनकी किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए दो बेड लगाए गए हैं। जिन बड़ों पर एक भी पेशेंट को अभी तक लेटने की आवश्यकता नहीं पड़ी।यानी 100ः सफल व्यसीनेशन का काम गुजेनी प्राथमिक सेवा केंद्र पर चल रहा है। विधायक ने आकस्मिक समय पर उपयोग में लाए जाने वाली ऑक्सीजन के सिलेंडर को भी और उसकी मात्रा को भी चेक किया। निरीक्षण में विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता, मनीष अवस्थी, राजू भाटिया, पार्षद अनिल वर्मा एवं सतीश गुप्ता आदि थे।