प्रयागराज। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के द्वारा प्रयागराज के विभिन्न स्थानों पर फूलों की होली का आयोजन किया गया है। 21 मार्च से लगातार प्रयत्नशील है। और फूलों की होली के माध्यम से एक संदेश भी पहुंचा रहे हैं। कि फूलों की होली में रंगों की आवश्यकता नहीं
इस कारण कैमिकल युक्त रंग के दुस्प्राभाव से त्वचा का बचाव होगा एवं कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने में मददगार होगा क्योंकि इस प्रकार की होली में एक दूसरे को स्पर्श करने की आवश्यकता नहीं होती है। एवं फूलों की मांग बढ़ने से फूलों की खेती कर रहे किसान मजदूर भाइयों को लाभ पहुंचाने में मदद हो सकेगी।