Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चेन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

चेन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

इटावा। उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद पुलिस ने राह चलते लूट और छिनैती करने वाले 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।थाना इकदिल पुलिस ने मानिकपुर मोड़ से बदमाशों को गिरफ्तार किया है।बदमाशों के पास दो सोने की जंजीर,नशीला पाउडर,तमंचा कारतूस,बाइक बरामद कर जेल भेज दिया है। इटावा की इकदिल थाना पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये दोनो शातिर बदमाश मोनू उर्फ मयंक और कल्लू उर्फ सुमित कश्यप है।इकदिल थाना पुलिस मानिक पुर मोड़ पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर दो लोग असलाह लिए आ रहे है। पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू किया। तभी बाइक पर दो लोग आते दिखे। जिसे पुलिस ने टार्च मार कर रुकने का इशारा किया। लेकिन दोनों बाइक सवार भागने लगे।पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की तलाशी में इनके पास से 2 लूटी गई जंजीर, बाइक, 220 ग्राम नशीला पदार्थ, तमंचा बरामद किए।फिलहाल पुलिस ने दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।