तीन महीने में जीता जनमानस का दिल, बधाइयों का तांता
इटावा। सैफई के सीओ को आज सेवानिवृत्त के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गयी। रमेश चंद्र ने तीन माह पूर्व सीओ सैफई का पदभार ग्रहण किया था तीन महीने में ही उन्होंने क्षेत्र की जनता का दिल जीत लिया। पीड़ितों के लिए सीओ 24 घण्टे उपलब्ध रहते थे कभी कोई पीड़ित उन्हें फोन करे तो तत्काल उसकी मदद करते थे। आज 31 मार्च को सेवाअवधि पूर्ण हो जाने पर सीओ को कार्यालय कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। और फूलमालाओं से स्वागत किया। राष्ट्रीय पत्रकार संरक्षण परिषद के राष्ट्रीय प्रभारी सुघर सिंह ने संगठन की तरफ से एक सम्मान पत्र सीओ सैफई रमेश चंद्र को भेंट किया और उनके कार्यकाल की सराहना की उन्होंने कहा है कि सीओ ने तीन माह के अपने सैफई कार्यकाल के दौरान किसी भी पीड़ित को निराश नही किया। सभी की सुनते थे और मदद करते थे।
सेवानिवृत्त अवसर पर बधाई देने वालो में उपजिलाधिकारी सैफई हेम सिंह, तहसीलदार प्रभात राय, एसओ बैदपुरा मु० हामिद, एसओ बसरेहर मुकेश सोलंकी, एसओ चौविया चन्द्रदेव यादव, एसओ सैफई वीरेंद्र बहादुर यादव, पेशगार स्वामी नाथ पांडेय, हरिवीर सिंह, बच्चू चौधरी, हेमंत कुमार, अभिषेक यादव, धर्मेंद्र कुमार, अनीता सिंह राठौर, ने स्वागत किया।