Saturday, June 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने कोविड टीकाकरण व गोल्डन कार्ड प्रगति की समीक्षा की

डीएम ने कोविड टीकाकरण व गोल्डन कार्ड प्रगति की समीक्षा की

45 वर्ष के ऊपर वाले व्यक्तियों का ज्यादा से ज्यादा कराया जाये कोविड-19 टीकाकरण: डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन, गोल्डन कार्ड की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग व सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु सभी व्यवस्थायें ठीक प्रकार से संचालित कराये तथा 45 वर्ष के ऊपर वाले व्यक्तियों का टीकाकरण हेतु प्रचार प्रसार कराये तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण कराया जाये तथा सभी टीकाकरण केन्द्रों पर सभी व्यवस्थायें दुरस्त रखे। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड बनाये जाने में प्रगति लाये तथा जहां कही भी दिक्कत आ रही है तो उसे अवगत कराया जाये तथा बीएलई से समन्वय स्थापित कर गोल्डन कार्ड में आपेक्षित प्रगति लाये। वहीं जिलाधिकारी के निर्देश के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा फोन से कोई भी सूचना न देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी आगे से इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, डीडीओ गोरखनाथ आदि अधिकारीगण व चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।