Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब पीकर दो पक्ष भिड़े

शराब पीकर दो पक्ष भिड़े

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा लाडंपुर में बीती रात शराब के नशे में दो पक्षों में विवाद हो गया। जमकर लाठी.डंडे चले, कुछ लोगों द्वारा पथराव कर दिया जिससे कस्बे में भगदड़ मच गई। कस्बा लाड़पुर निवासी नितिन कुमार से उनके पड़ोसी मोहित से शराब के नशे में विवाद हो गया। जिसने उग्र रूप धारण कर लिया। दोनों ओर से जमकर लाठी.डंडे चले। कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे कस्बे में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल नितिन, योगेश पुत्रगण मदनलाल, नंदकिशोर पुत्र विशम्बर, मोहित पुत्र सूर्य प्रकाश, सूर्य प्रकाश पुत्र रामप्रसाद, दीपक पुत्र जयप्रकाश का बागला जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना कराने के बाद दोनों पक्षों से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।