कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अकबरपुर तहसील क्षेत्र के सरवनखेड़ा विकासखंड में मतदान स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। वेरीकेटिंग सही प्रकार से की जाए तथा मतदान से सम्बन्धित सभी स्थलों का सही तरीके से नामांकन कर उनको चिहिन्त किया जाये, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार का भ्रम न रह जाये। मतदान स्थलों पर जल पान की समुचित व्यवस्था हो तथा कोविड.19 को देखते हुए सभी प्रकार के आवश्यक उपाय सुनिश्चित किये जाये।