अहरौरा, मिर्जापुर। नगर स्थित तहसील उपाध्यक्ष प्रदीप सोनकर के आवास पर रविवार को सायं 5.00 बजे सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन तहसील इकाई की होली मिलन समारोह संपन्न हुआ समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में विंध्याचल मंडल अध्यक्ष आशीष केसरी ने आरटीआई कानून के बारे में जन जन तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाकर समाज में जागरूकता फैलाने तथा समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने का कार्यकर्ताओं से होली मिलन समारोह में संकल्प लेने की बात कही! होली मिलन समारोह में उपस्थित प्रमुख लोगों में मंडल उपाध्यक्ष अमित शाह, मंडल संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार तिवारी शैलेंद्र श्रीवास्तव, मनोज मोदनवाल, विकास, प्रदीप कसेरा, राजू जायसवाल, संजय सिंह, सूर्यमणि मिश्रा, दिलीप राजेंद्र सोनकर सहित काफी संख्या में एसोसिएशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन योगेश सिंह जमालपुर ब्लॉक अध्यक्ष ने की!