Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अनियंत्रित कार नहर में पलटी, चालक समेत दो घायल

अनियंत्रित कार नहर में पलटी, चालक समेत दो घायल

पटेहरा,मीरजापुर| मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा दीपनगर संपर्क मार्ग पर सेंटर मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही कर नहर में पलट गई जिसमें चालक समेत दो लोग घायल हो गए । सैयदराजा निवासी 52 वर्षीय राजेश सिंह कार चालक अपने 26 वर्षीय बेटे नीतीश के साथ दो दिन पूर्व अपने रिस्तेदारी हनुमना आया हुआ था शनिवार शाम लगभग 5 बजे वापस सैयदराजा के लिए निकले तो हनुमना निवासी 37 वर्षीय मुरारी केशरी जिनका ससुराल सैयदराजा है अपने 34 वर्षीय पत्नी शुशीला के साथ कार चालक के साथ ससुराल जाने लगे । रास्ते में पटेहरा कला के सेंटर मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई जिसमें चालक राजेश व मुरारी दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पिआरवी ने दोनो घायलों को नहर में से निकाल कर 108 की मदद से इलाज हेतु पटेहरा पीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार कर दोनो की हालत को गंभीर देखते हुए मण्डलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिए ।