मीरजापुर। साहू समाज के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में एक साथ छह दूल्हों की बारात डीजे की धुन पर निकला । नगर के विभिन्न मार्गो से होकर बारात इमारती रोड पर पहुंची जहा भव्य स्वागत किया गया । अग्नि को साक्षी मानकर छह जोड़े एक दूजे को हुए । कार्यक्रम संयोजक चन्द्र लोचन गुप्ता ने कहा कि हर बिटिया का विवाह उसके सपने के अनुसार धूमधाम से हो इस कल्पना के तहत समाज के सहयोग से सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया है । अकेले होने पर समस्या विकराल रूप धारण कर लेती हैं जबकि सामूहिकता के बीच उसका समाधान होने के साथ ही अपार खुशियां मिलती हैं । इस दौरान होली की शुभकामनाएं व्यक्त किया गया ।
साहू समाज के द्वारा आयोजित आठवां सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत पक्की सराय स्थित साहू धर्मशाला से वर यात्रा आरम्भ हुई । जो घंटाघरए कोतवाली रोड़ए बसनई बाज़ारए धुंधी कटराए मुकेरी बाज़ार होकर इमरती रोड़ स्थित जवाहर एम पैलेस पर पहुंचा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्य्क्ष मनोज जायसवाल एवं विशिष्ठ अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा रहे। कार्यक्रम संयोजक चंद्र लोचन गुप्ता ने बताया कि सभी के सहयोग से यह यह कार्यक्रम कराया जा रहा है । कार्यक्रम उन गरीबों के लिए करवाया जा रहा हैं । जो अपने आपको कमजोर समझते हैं । जिनके बेटी की शादियों में पैसे की खातिर खुशी नहीं मिल पाती । उन लोगों की खुशी के लिए सामूहिक विवाह का कार्यक्रम कराया जाता है। कहा कि एक आदमी का बोझ जब मिलकर उठाया जाता हैं तो खुशी और उत्साह चौगुना बढ़ जाता हैं । कार्यक्रम में नगर के पैसे वालों से लेकर ठेला चलाने वालो का भी सहयोग रहता है। एम एल सी आशुतोष सिन्हा ने कहा की जिले में पहली बार ऐसे भव्य कार्यक्रम में आने का सौभाग्य मिला है । कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आयोजकों का आभार जताया । सिन्हा ने कहा कि यह असली समाजवाद है। पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि साहू समाज का यह कार्यक्रम समाज के उत्थान और जागरूकता का प्रतीक है । इस तरह के आयोजन से समाज में जो गरीबी अमीरी की खाई है उसे पाटने का काम किया गया है । इस मंशा के साथ साहू समाज का आयोजित सामूहिक विवाह की जितनी सराहना की जाय कम हैं ।कार्यक्रम में प्रदीप जायसवाल, मनीष गुप्ता, संजय साहू, लल्लन प्रताप गुप्ता, सतीश गांधी, नंदलाल गुप्ता, डॉ राम हर्ष गुप्ता, स्वामी रामानंद, जितेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, गया प्रसाद, भोला साहू, डॉ० सन्तोष गुप्ता, अभिषेक, मयंक गुप्ता, शशि गुप्ता एवं प्रियंका सेहवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थी ।