Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोई गड़बड़ करे तो पुलिस को दें सूचना,पुलिस ने लोगों को बांटीं विश्वास पर्ची

कोई गड़बड़ करे तो पुलिस को दें सूचना,पुलिस ने लोगों को बांटीं विश्वास पर्ची

हाथरस। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव.2021 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदवासियों को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु विश्वास पर्ची जारी की गयी है। विश्वास पर्ची लोगो को निर्भीक होकर मतदान कराने के लिए जागरूक करने की हाथरस पुलिस की अहम पहल है। जिसके माध्यम से मतदाताओं को बढ़ चढ़कर मतदान करने हेतु जागरूक व प्रोत्साहित किया जायेगा तथा यदि कोई व्यक्ति लोगों को मतदान करने से डराएगा, धमकाएगा या धन, वस्तु, शराब आदि का प्रलोभन देता है अथवा प्रधान प्रत्याशियों या ग्रामवासियों को किसी प्रकार की समस्या चुनाव के दौरान होती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को विश्वास पर्ची के पीछे लिखे नंबरों पर दे सकेंगे। इस पहल के अन्तर्गत समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिदिन गांवो में पुलिस द्वारा की जा रही चौपालों के दौरान, फ्लैगमार्च आदि के समय क्षेत्रों में जाकर पूर्व प्रधान, प्रत्याशी प्रधान एवं बैठकों में व्यक्तियों को विश्वास पर्ची बांटकर मतदाताओं को बढ़ चढ़कर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही आमजन को अवगत कराया जायेगा कि यदि कोई व्यक्ति पंचायत चुनाव में मतदान करने से डराये, धमकाये या धन, वस्तु, शराब आदि का प्रलोभन दे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिसध्प्रशासन को विश्वास पर्ची के पीछे लिखे नंबरों पर निर्भीक होकर दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतया गुप्त रखी जायेगी तथा ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।