Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फार्म भरने को लेकर छात्रा के परिजनों ने काॅलेज में कांटा हंगामा

फार्म भरने को लेकर छात्रा के परिजनों ने काॅलेज में कांटा हंगामा

फिरोजाबाद। एसआरके महाविद्यालय में शुक्रवार को फार्म भरने को लेकर एमए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा और काॅलेज स्टाफ में कहासुनी हो गई। इसके बाद छात्रा के परिजनों भी काॅलेज पहुंच गए। उन्होंने काॅलेज के प्राचार्य एवं शिक्षकों के साथ अभद्रता करने लगे। हंगामा होते देख छात्र-छात्राओ की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। हंगामा की सूचना पर थाना उत्तर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने का बाद वापस भेज दिया। वहीं काॅलेज प्रशासन ने छात्रा के परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है|