हाथरस । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य जिला अधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं निर्वाचन व्यवस्था से संबंधित समस्त प्रभारी अधिकारिओं के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने आर0ओ0/ए0 आर0ओ0 को निर्देश दिये की बुकलेट का भली भाति अध्ययन कर ले। जहा किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका निराकरण तत्काल करा ले। उन्होने कहा की मतदान से संबंधित सामग्री को सूचीवार चेक कर ले। उन्होने यह भी निर्देश दिये की मतदाता सूची को अवश्य अपने पास रखे तथा पीठासीन की डायरी को भरने के बाद चेक अवश्य कर ले। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व निर्धारित स्थल से अपनी देखरेख में ही पोलिंग पार्टी की सुरक्षा बलों के साथ रवानगी सुनिश्चित करायें और निर्धारित पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टी के समय से पहुॅचने की सूचना जोनल मजिस्ट्रेट को दें। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर समय से मतदान प्रारम्भ होने की भी सूचना जोनल मजिस्ट्रेट को दी जाये मतदान समाप्त होने के पश्चात सभी पोलिंग पार्टी को अपनी देखरेख में सुरक्षित ढंग से निर्धारित मतगणना स्थल तक पहुॅचाने की जिम्मेदारी निभायें। उन्होंने कहा कि वह मतदान दिवस पर नियमित रूप से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें और इसका अंकन पीठासीन अधिकारी की डायरी में अवश्य करें। उन्होने मतदान दिवस पर संवेदनशील पोलिंग बूथ पर डिजीटल कैमरे से फोटोग्राफी करने के वारे में सैक्टर मजिस्ट्रेट को हिदायत दी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे0पी0 सिंह, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, सेक्टर तथा जिला मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।