हाथरस। हाथरस गेट की गंगा नगर कॉलोनी में बीती रात एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भाग जाने में सफल हो गया। क्षेत्र की गंगा नगर कॉलोनी निवासी विजय रानी पत्नी राजकुमार के साथ उसके सगे पुत्र बॉबी ने मारपीट कर दी जिससे मां को चोट आई। पुलिस सूचना मिलने पर पहुंची जिसे देख कर वह भाग गया। बताया गया कि मकान में से हिस्सा मांग रहा था। मना करने पर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।