Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारत विकास परिषद ने मनाया नवसंवत्सर

भारत विकास परिषद ने मनाया नवसंवत्सर

हाथरस। भारत विकास परिषद द्वारा हिन्दू नववर्ष व नव संवत्सर के पावन पर्व को बड़े ही उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा भकाभेंडा मंदिर रामलीला ग्राउंड पर भगवान परशुराम एवं भारत माता के छवि चित्रों पर अध्यक्ष रघुकुल तिलक दुबे, प्रदेश सचिव आरसी नरूला द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर परिषद के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी व सभी के चन्दन टीका लगाया। परिषद द्वारा मिष्ठान, सतुआ एवं शर्बत का प्रसाद के रूप में जनमानस के लिए वितरण किया गया। सभी नागरिक व राहगीरों ने इस अवसर पर प्रसाद का आनन्द लिया। इस अवसर पर परिषद द्वारा सफाई का विशेष ध्यान रखा गया तथा कागज निर्मित गिलासों का स्तैमाल किया गया। इस अवसर पर सचिव डॉ. मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, मीडिया सचिव मनोज अग्रवाल राया वाले, पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार वाष्णेय तेल वाले, राकेश किशोर गौड, विजय कृष्ण गर्ग, रामचरण नरूला, हरीमोहन, नरेश कुमार अग्रवाल, विपुल सिंघानिया, हरीमोहन गुप्ता आदि उपस्थित थे।