Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मृतक के परिजनों को एसडीएम ने दिया मुआवजे का चेक

मृतक के परिजनों को एसडीएम ने दिया मुआवजे का चेक

फिरोजाबाद। नगर विधायक के प्रयासों से पांच दिन पूर्व बिजली करेंट से मृत हुये व्यक्ति के परिजनों को पांच लाख रूपए का मुआवजा दिलाया गया। बताते चले कि पांच दिन पूर्व नगला पानसहाय निवासी विपिन जाटव पुत्र रंजीत सिंह की अपने खेत पर जुताई के दौरान बिजली के करंट लगने के कराण मृत्यु हो गई थी। मौके पर पहुंचे नगर विधायक मनीष असीजा ने घटना स्थल पर उप जिलाधिकारी सदर, लेखपाल एवं उत्तर बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर मुआयना कराया था। साथ ही मृतक के परिजनों को पूरी मद्द का अश्वासन दिया था। नगर विधायक के द्वारा लगातार इस मामले में बिजली विभाग, तहसीलदार एवं जिलाधिकारी से वार्ता की जा रही थी। नगर विधायक के प्रयासों के फलस्वरूप बुधवार को उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार ने मृतक विपिन जाटव की पत्नी को पांच लाख रूपए का चेक दिया है।