Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने पर मायूस लौटे कई मतदाता

वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने पर मायूस लौटे कई मतदाता

प्रयागराज, जन सामना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से कई मतदाताओं को मतदान किए बिना ही मायूस लौटना पड़ा। कई लोगों ने बताया इससे पूर्व में अपने मतदान केंद्र में वोटिंग की जा चुकी है लेकिन इस बार मतदाता सूची से वोटरों के नाम गायब होने पर नाराजगी जताई गई।
अहमदपुर असरौली में वोट डालने पहुंचे अब्दुल कैयूम को सूची में नाम न होने पर मायूस लौटना पड़ा। इसके अलावा मोहम्मद अतहर और उनके परिजनों का नाम मतदाता सूची से गायब मिला, जबकि यह सभी लोग पिछले चुनाव में प्रतिभाग कर चुके हैं। मोहम्मद अतहर ने बताया हमारे परिवार के 06 वोट थे जिसमे से सिर्फ एक नाम वोटर लिस्ट में है बाकी सभी लोगों के नाम गायब है। इसके अलावा मोहम्मद अलताफ ने बताया उनके परिवार में 16 लोगों में से सिर्फ तीन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में है बाकी 13 लोगों के नाम लिस्ट से गायब है जिसके कारण मायूस होना पड़ा। मतदान करने पहुंचे वोटर मोहम्मद कैफी ने बताया कि उनका व उनकी दो बहनों सगूफा जावेद और महीशा जावेद का नाम भी वोटर लिस्ट में नहीं होने से वोट नहीं दे सके।