Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय सर्वण महासभा की बैठक संपन्न

भारतीय सर्वण महासभा की बैठक संपन्न

फिरोजाबाद। भारतीय सर्वण महासभा की एक बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में महासभा के पदाधिकारियों से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में सर्वण समाज के उम्मीदवारों को जिताने का निर्णय लिया गया। सर्वण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा कि सभी एकजुट होकर जिला पंचायत एवं प्रधानी के चुनाव लड़ रहे समाज के प्रत्याशियों के साथ लगकर उन्हे चुनाव जिताने का कार्य करें। चुनावों में समाज के अधिक से अधिक प्रत्याशी जीतेगें तभी समाज की ताकत बढेगी। इस दौरान निक्की शर्मा, आंशू अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता, सूर्य प्रकाश रावत, दिनेश शर्मा, ठा. बब्लू, सौरभ लहरी, मनोज शर्मा, अंकित उपाध्याय, मोहन सिंह, सोनू अग्रवाल, सन्तोष वर्मा, अरूण श्रोतीय, ब्रजेश धापक गिलोकी नाथ आदि मौजूद रहे।