गाइडलाइन का पालन न करने वाले दुकानदार व बिना मास्क घूमने वालों के कांटे चालान
फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर जिलाधिकारी ने शुक्रवार को देरसांय अधिकारियों के साथ नगर की सड़कों पर उतर कर जायजा लिया। बिना मास्क घूमने एवं कुछ दुकानदारों द्वारा गाइड लाइन का पालन न करने वाले दुकानदारों के चालान कटवाकर सख्त हिदायत दी। साथ ही लोगों से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने के प्रति जागरूक किया। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने नगर के भीड़भाड़ वाले सदर बाजार, जैन मंदिर, नगर पालिका मार्केट का नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार एवं क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह के साथ पैदल भ्रमण कर लोगों को मास्क, सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक किया। नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों सिटी प्लाजा स्थित हॉलीवुड बॉलीवुड कलेक्शन, शास्त्री मार्केट स्थित बंसल गारमेंट तथा हजारीलाल साड़ी सिलेक्शन एवं बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान भी कटवाये। उन्होंने कहा कि दवा व्यवसायियों एवं मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा आदेशों का पालन कराया जा रहा है। लेकिन अभी भी किराना दुकानदार तथा अन्य दुकानदार नियमों का पालन करने में लापरवाही बरत रहे। उन्हें हिदायत दी कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराएं। दुकान पर भीड़भाड़ न होने दें। उन्होंने कहा कि शहर की जनता प्रशासन का पूरा साथ दें। जिस तरह पूर्व में कोरोना वायरस को हराया है। बिना जनसहयोग के उसे नहीं हराया जा सकता है। यह बीमारी हमारे व हमारे परिवार के लिए बहुत घातक है। इसलिए प्रशासन का पूर्ण सहयोग करते हुए लोग बेवजह बाजारों में न घूमे। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। विशेषता 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग घर से बाहर ना निकले। यह बीमारी उनके लिए ज्यादा घातक और जानलेवा साबित हो रही है।