हाथरस। रात्रि 8 बजे से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते लागू हो रहे कर्फ्यू को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ कोरोना कर्फ्यू लागू किए जाने के बारे में अवगत कराया गया और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्ट्रेट पर व्यापारियों के साथ आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा आयोजित बैठक में कहा गया कि कोरोना संक्रमण का असर बहुत प्रभावी रूप से हो रहा है और कोरोना की दूसरी लहर के चलते ही शासन द्वारा आज रात्रि 8 बजे से कोरोना कर्फ्यू सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू किया गया है। जिसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी और कोरोना कर्फ्यू का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा और अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के घूमते हुए नजर आया तो उस पर पहली बार में 1 हजार एवं दूसरी बार में 10 हजार रूपये का चालान किया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों से भी अपील करते हुए कहा है कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर कोरोना वायरस बचाव हेतु जागरूकता संदेश के बोर्ड लगाएं और प्रत्येक दुकानदार मास्क लगाकर बैठें तथा जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं वह दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं और वह समाज के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि सरकार ही प्रत्येक चीज के लिए कहे। हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम भी जागरूकता फैलाएं, जिससे लोगों में जागरूकता फैले। बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के अलावा अपर जिलाधिकारी जेपी सिंह, व्यापार मंडल के मदन मोहन अपना वाले, जिला अध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल सर्राफ, देवेन्द्र मोहता आदि तमाम दुकानदार मौजूद थे।