कानपुर देहात। कोविड-19 के मद्देनजर वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की देख रेख में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इसमें सबसे पहले उनके दायित्वों को बताते हुए कहा गया कि जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के रूप में मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने में आपकी कुशलता, दक्षता एवं सजगता महत्वपूर्ण है, अनुभव एवं आपका विवेक ही इस निर्वाचन को सफल बनायेगा, साथ ही अपने दायित्वों का बटवारा कर चुनाव को सकुशल सम्पन्न करें, इन दायित्वों में प्रमुख है, मतदान सम्पन्न कराने के लिए गठित मतदान दलों के अपने गन्तव्य मतदान स्थलों को रवानगी, मतदान के दिन की व्यवस्था, मतदान सम्पन्न होने के बाद से लेकर शील्ड मतपेटियों को मतगणना स्थल/विकास खण्ड मुख्यालय के दृढ़कक्ष में पहुचाना, साथ ही जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में आप सदैव अपनी नियुक्त के विकास खण्ड के निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों से समन्वय एवं परिचय अवश्य स्थापित कर ले, साथ ही उनका दूरभाष नम्बर प्राप्त कर ले, मतदान के लिए प्रयुक्त होने वाले महत्वपूर्ण निर्वाचन सामग्री की सम्यक जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले, साथ ही संवेदनशील, अतिसंवेदनशील आदि स्थलों को चिन्हित करते हुए सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी से सम्पर्क अवश्य कर ले, अपने सेक्टर में विभाजित मतदान केन्द्रों का निरंतर भ्रमण करते रहे, साथ ही भ्रमण करते हुए इस बात को सुनिश्चित कर ले कि वहां आधार भूत सुविधायें जैसे, रैम्प, पेयजल, शौचालय, छाया, फर्नीचर व विद्युत इत्यादि की व्यवस्था सही तरीके से है कि नही, साथ ही स्थानीय लोगों से सम्पर्क स्थापित कर स्थल की संवेदनशीलता का पता करते रहे, यदि किसी विशेष प्रबन्ध की आवश्यकता है तो जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निरीक्षण एवं संस्तुति/आख्या प्रस्तुत कर दे। इसके साथ ही कोविड 19 के मद्देनजर समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ले, मास्क, सेनेटाइजर इत्यादि व्यवस्थायें मतदान स्थलों में अवश्य रहे, यदि व्यक्ति संक्रमित है और मतदान करना चाहता है तो पूरी व्यवस्था के साथ मतदान खत्म होने के बाद ही उसे मतदान करने की अनुमति दे। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट इस बात को अवश्य सुनिश्चित कर ले कि मतदान स्थल पर भवन, फर्नीचर, जाने का रास्ता कैसा है जो भी कमियां है इससे सम्बन्धित, इसको अवश्य दूर कर ले, अपने को कोविड-19 से सुरक्षित रखते हुए मतदान के कार्यो को सम्पन्न बनाये। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों के बीच समन्वय होना बहुत जरूरी है जिससे नियंत्रण और निगरानी करने में आसानी हो, सेक्टर मजिस्ट्रेट उन बूथों को अवश्य चिन्हित कर ले जहां अधिक मतदाता है, साथ ही वे स्थल जो संवेदनशील है, साथ ही सभी बैलेट पेपर का मिलान अवश्य कर ले, सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट एन-95 मास्क का प्रयोग करे जिससे अपने आप को सुरक्षित कर सकेंगे। वहीं जिला पंचायतराज अधिकारी ने कहा कि 25 तरीख को प्रत्येक जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर ले कि बैलेट पेपर प्रत्याशियों के अनुसार है या नही, हर दो घंटे में यह सूचना देना है कि कितने पुरूष व महिला ने वोट डाले है, साथ ही हर दो घंटे में मतदान के सम्बन्ध में समस्त सूचनाएं प्रदान करना है। वहीं एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा ने कहा कि जहां 800 से ज्यादा मतदाता है वहां मतदान देर तक हो सकता है, वहां पर जनरेटर इत्यादि की व्यवस्था अवश्य कर ले, अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी पीठासीन और आरओ से कहा कि जो हैण्डबुक जो उन्हें प्राप्त है उनको अवश्य रिवाइज कर ले जिससे किसी प्रकार की कोई दुविधा न रह जाये, इसके साथ ही एक वाट्एसप ग्रुप सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट बना ले जिसमें जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम प्रशासन व सभी आरओ, एआरओ, बीडीओ इत्यादि को इसके साथ जोड ले जिससे आपसी समन्वय बना रहे एवं भ्रम की स्थितियां न रहे, साथ ही हर प्रकार की समस्या का समाधान भी त्वरित होता रहे, अन्त में उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों का रोल बहुत महत्वपूर्ण है वे चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अपने कार्यो को ईमानदारी पूर्वक निभाते हुए इस चुनाव को सम्पन्न कराये।
Home » मुख्य समाचार » DM की अध्यक्षता व CDO की देखरेख में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग