कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रतिदिन की भांति कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए सभी व्यवस्थायें दुरस्त रखे, वहीं जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय में बनाये जा रहे 200 बेड के कोविड हास्पिटल की समीक्षा करते हुए वहां पर कुछ कमियां पायी जाने पर जैसे पूरे बेड उपलब्ध न होना, जनरेटर की व्यवस्था न होना, साफ सफाई न होना इत्यादि पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल सभी व्यवस्थायें पूर्ण हो जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की कान्ट्रेट ट्रेसिंग शत प्रतिशत की जाये, कोविड कमान्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में ड्यूटी पर उपस्थित डा0 प्रमोद तिवारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि होमआइसोलेशन में 842 कोरोना पाॅजिटिव मरीज है तथा 718 अपने जनपद के है तथा 124 अन्य जनपद के है, सभी होमआइसोलेशन के मरीजों से दूरभाष के माध्यम से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है तथा उनको उचित उपाये बताये जा रहे है तथा उनको दवा आदि भी उपलब्ध करायी जा रही है। वहीं जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि कोविड-19 के चलते सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहे। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एसडीएम सदर राजीव राज, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट आदि उपस्थित रहे।