कानपुर देहात। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशों की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त किये गये समस्त मतदान कार्मिकों, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को जानकारी देते हुए बतया है कि विकास खण्डवार पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं सील्ड मतपेटिकाओं को जमा करने का कार्य निम्न स्थलों पर किये जायेंगे।
जिसके अन्तर्गत विकास खण्ड झींझक के मतगणना स्थल गौरी शंकर द्विवेदी महाविद्यालय झींझक में जमा किये जायेगे। इसी प्रकार राजपुर ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम विकास इण्टर कालेज बुधौली में, डेरापुर के गूढ़ादेवी, श्याम बिहारी महाविद्यालय में, मैथा के सार्वजनिक इण्टर कालेज सुनवरसा, रेलवे स्टेशन मैथा में, अमरौधा के श्रीराम स्वरूप ग्रामोद्योग इण्टर कालेज, पुखरायां में, मलासा के श्री कृष्ण औद्योगिक इण्टर काॅलेज मोहम्मदपुर में, सन्दलपुर के श्री शिव सहाय इण्टर कालेज, कौरू, फरहदपुर में, सरवनखेडा के कंचन सिंह भूरी देवी महाविद्यालय, भिखनापुर में, अकबरपुर के अकबरपुर महाविद्यालय, अकबरपुर में, रसूलाबाद के सन्त हंसानन्द इण्टर कालेज, पहाडीपुर, रसूलाबाद में जमा किये जायेंगे। उन्होंने सभी सम्बन्धित मतदान कार्मिक विकास खण्डवार उपर्युक्त निर्धारित स्थलों पर पहुंचकर मतदान सामग्री प्राप्त करेगे तथा वहां से वाहन द्वारा निर्धारित मतदान केन्द्र/स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे।