कानपुर देहात। राज्य निर्वाचन आयोग सामान्य 2021 के तहत तृतीय चरण में 26 अप्रैल को सम्पन्न होने वाले मतदान को चाक चौबन्द व्यवस्थाओं के साथ सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के नेतृत्व में अवैध शराब आग्नेयात्रों के कारोबार एवं रखने वालों के विरूद्ध सुसंगत कार्यवाही करायी जा रही है। लाइसेन्सी शस्त्र धारकों, गुण्डा गैगेस्टरों पर भी कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम में 107, 107/116 सीआरपीसी के तहत पाबंदिया भी की गयी है, जनपद में कुल 11937 शस्त्र है, जिसमें 37 शस्त्रों को 9416 शस्त्र जमा कराये गये है, जबकि 2484 शस्त्रों की निरस्तीकरण की कार्यवाही चल रही है। इसी कडी में 107/116 सीआरपीसी के तहत 27206 110 जी के तहत 722, गुण्डा एक्ट के तहत 227 गुण्डा एक्ट के तहत 7 अवैध शस्त्र, 1 शस्त्र फैक्ट्री, 33 देशी शस्त्र, 54 कारतूश, 1126 लीटर अवैध शराब, 142 व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ साथ 5 भट्टियां भी पकड़ी गयी है, इन भट्यिों में 7 अभियुक्त भी गिरफ्तार हुए है जबकि 36 आरोपियों पर जिला बदर की कार्यवाही भी की गयी है।