Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर मण्डलायुक्त ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर ली वर्चुअल बैठक

कानपुर मण्डलायुक्त ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर ली वर्चुअल बैठक

कानपुर देहात। पंचायत चुनाव को देखते हुए कानपुर मण्डल के आयुक्त ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने आगामी चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव सम्बन्धित सभी व्यवस्थायें दुरस्त कर ले, मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, छाया इत्यादि की व्यवस्था है कि नही इसको भली प्रकार देख ले, जहां पर वोटर अधिक है वहां एसडीएम को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जाये, आयोग के निर्देशों का पूर्णतया पालन करते हुए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव का भी सम्पूर्ण इन्तजाम सुनिश्चित कर ले, इसके साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास भवन में कन्ट्रोल रूम सदैव सक्रिय रहे, कन्ट्रोल रूम के नम्बर का मीडिया के द्वारा प्रचार किया जाये, साथ ही लोग गलत शिकायत न करे और न ही कोई भ्रम पैदा करे इस बात को भी सुनिश्चित किया जाये, क्योकि इससे सरकारी कार्यो में बाधा पड़ती है। कानपुर देहात के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे यहां पर्याप्त बैलेट पेपर और पर्याप्त बैलेट बाक्स है, मतदेय स्थलों पर पानी, छाया, रैम्प इत्यादि की सारी व्यवस्थाऐं है, आने जाने वाले रास्तों, पुलों इत्यादि को दुरस्त कर लिया गया है, साथ ही कोविड संक्रमण के बचाव की सारी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गयी है, दिव्यांग मतदाताओं के लिए दिव्यांग मित्र को नियुक्त किया गया है जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, वहीं आईजी जोन के पूछने पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने बताया कि बूथों पर मानक के अनुसार हमारे पास पर्याप्त सैन्य बल है, साथ ही प्रत्येक थाने और चैकी को मोबाइल के रूप में तब्दील कर दिया है जिससे उनकी उपलब्धता हर समय बनी रहे, सम्पूर्ण शस्त्र जमा करा लिये गये है, गैगेस्टरों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है, कुछ असामाजिक तत्वों को जिला बदर भी किया गया है, आईजी जोन ने निर्देशित करते हुए कहा कि अति संवेदनशील, अति संवेदनशील प्लस स्थलों को चिन्हित कर वहां के क्रिमनल रिकार्ड के व्यक्तियों की पहचान कर उनके शस्त्र को अवश्य जमा करा लिया जाये, ड्यूटी कार्ड कार्ड सभी को वितरित किये जाये, साथ ही सभी पुलिस कर्मी ग्लब्स और मास्क लगाकर ही ड्यूटी करें, लोगों को भगदड़ से बचाने के लिए मतदान की व्यवस्थाओं से उन्हें पूर्णतया विश्वास में लिया जाये, कुल मिलाकर हमारा उद्देश्य है पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना, ताकि लोकतन्त्र को एक मजबूत आधार मिल सके।