Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » CDO ने वर्चुअल मीटिंग कर बूथों की तैयारी की समीक्षा

CDO ने वर्चुअल मीटिंग कर बूथों की तैयारी की समीक्षा

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में बूथों की तैयारी के सम्बन्ध में वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा, सभी खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी इत्यादि ने भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अपने आप को सुरक्षित करते हुए इस कठिन दौर में पंचायत चुनाव को अपने जनपद में सफल बनाना है, इसके लिए सबसे जरूरी है कि बूथों की व्यवस्था भली प्रकार से हो, वहां किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो मतकर्मियों के लिए भोजन इत्यादि की पूरी व्यवस्था हो इसके लिए बीएसए को निर्देशित किया जा चुका है कि वे एक रसोईयें की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले, हम सबको एक टीम भावना से काम करना है, तभी हम इस नाजुक वक्त में इन चुनाव को सफलता पूर्वक सम्पन्न करा सकते है। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी ने बूथों के व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हर बूथ में फर्नीचर इत्यादि की समुचित व्यवस्था हो, मतदाता को मतदान करने से पहले उसके शरीर का तापमान अवश्य ले लिया जाये, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वह कोविड इत्यादि का मरीज तो नही है इसके लिए हर मतदान केन्द्र पर थर्मामीटर की व्यवस्था की जा रही है, इसके अलावा प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो, मतदान स्थल में प्रवेश करने व निकलने की समुचित व्यवस्था हो, हर बूथ पर विद्युत के बाधित होने की दशा में एक पेट्रोमैक्स की व्यवस्था हो साथ ही बड़े बूथों पर जनरेटर इत्यादि की व्यवस्था हो, मत कर्मियों की सुविधा के लिए चारपाई गद्दे इत्यादि की व्यवस्था भी बूथों पर अवश्य रहे। 24 तरीख को ही इन व्यवस्थाओं को सम्बन्धित अधिकारीगण अवश्य सुनिश्चित कर ले, मतदान को एक उत्सव की तरह ले तभी इस मतदान को हम समुचित तरीके से सम्पन्न करा सकते है। मुख्य विकास अधिकारी ने अन्त में कहा कि बूथों पर अधिकारीगण इन व्यवस्थाओं को अवश्य देख ले।